ज्ञान भंडार
राजस्थान में 46 डिप्टी एसपी के तबादले, पांच के निरस्त
दस्तक टाइम्स/एजेंसी राजस्थान: जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को 46 डिप्टी एसपी के तबादले किए हैं । इसके अलावा पिछले माह हुए पांच डिप्टी के एसपी के तबादलों को निरस्त कर दिया है।
एडीजी कार्मिक हेमंत पुरोहित ने बताया कि पूरण सिंह भाटी को भीलवाड़ा सदर, बंशीलाल स्वामी को खेतड़ी झुंझुनूं, अभय सिंह भाटी को निम्बाहेड़ा चित्तौडगढ, नारायण सिंह को सराड़ा उदयपुर, शिव भगवान गोदारा को कोटा शहर पश्चिम, गोपाल लाल मीणा को यातायात कोटा, हरीराम चौधरी को बुहाना झुंझुनूं, सहदेव कविया को महुवा दौसा, बुद्धीराम परेवा को देवली टोंक, भगवत सिंह हिंगड़ को सीआईडी इंटेलिजेंस कोटा, प्रभातीलाल को चौहटन बाड़मेर, रामनिवास मीणा को टोंक, महेन्द्र मेघवंशी को एससी/एसटी सेल भीलवाड़ा, शब्बीर अहमद खां को एससी/एसटी सेल दौसा, अब्दुल अजीज को आरएसी कोटा, नानक सिंह को पोकरण जैसलमेर, विक्रम सिंह भाटी को आरपीटीसी जोधपुर, नरपत चंद को एससी/एसटी सेल कोटा ग्रामीण, श्यामलाल को सीआईडी एसएसबी भरतपुर, कजोड़मल मीणा आरएसी धौलपुर, नरेन्द्र सिंह मीणा लीव रिजर्व जोधपुर रेंज, विजय सिंह को आरएसी जोधपुर, दिनेश कुमार मीणा को मनोहरथाना झालावाड़, मोतीलाल मीणा को धरियावद प्रतापगढ़, राजेन्द्र प्रसाद डिढ़ारिया को सरदारशहर चूरू, वासुदेव सिंह को भुसावर भरतपुर, अखलेश कुमार को शर्मा लक्ष्मणगढ़ अलवर, प्यारेलाल मीणा को दूदू जयपुर ग्रामीण, जगदीश प्रसाद को श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, राजेश कुमार माथुर को बालोतरा बाड़मेर, गुमानाराम को अकलेरा झालावाड़, बन्ने सिंह मीणा को एससी/एसटी सेल करौली, भोपाल सिंह लखावत को रेवदर सिरोही, बृजेन्द्र सिंह भाटी का हाडीरानी महिला बटालियन अजमेर, वीरेन्द्र कुमार जाखड़ का एसटी/एससी सेल झुंझुनूं, सुरेश कुमार सांवरिया को गुढ़ामलानी बाड़मेर, मोहेश चौधरी को एसीपी गांधीनगर जयपुर, प्रेमदान को मुख्यमंत्री सुरक्षा व सतर्कता प्रकोष्ठ जयपुर, अनिल सिंह चौहान को सोढ़ाला एसीपी जयपुर, जगमोहन शर्मा को शास्त्रीनगर एसीपी, नरसीलाल मीणा को डीडवाना नागौर, अर्जुन सिंह राजपुरोहित को एसीपी बोरानाडा जोधपुर, राजेन्द्र सिंह को एसीपी वैशालीनगर जयपुर, राजकमल मीणा को एटीएस जयपुर, हिम्मत सिंह देवल को खानपुर झालावाड़ व रामनिवास यादव को लीव रिजर्व जयपुर रेंज में लगाया गया है। वहीं एक माह पहले हुए डिप्टी एसपी विक्रम सिंह, रामदेव, रामेश्वर, खेमराज खेलिया व राजेश बेनीवाल को तबादला निरस्त कर दिया गया है।