ज्ञान भंडार

राजस्थान में BSNL ने सबको छोड़ा पीछे, जारी किए रिकॉर्ड ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन

डूंbsnl1गरपुर. राजस्थान बीएसएनएल राजस्थान सर्किल ने चालू वित्त वर्ष में ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन आवंटन में देशभर में अव्वल स्थान हांसिल किया है.

बीएसएनएल राजस्थान सर्किल ने नवंबर तक कुल दस हजार से ज्यादा ब्रॉडबैण्ड के नए कनेक्शन जारी किए हैं.

चालू वित्त वर्ष में दस हजार नए ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन जारी कर राजस्थान ने सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. बीएसएनएल राजस्थान ने पिछले साल की तुलना में 4400 नए कनेक्शन ज्यादा दिए हैं. हालांकि बीएसएनएल द्वारा कुछ योजनाएं बंद करने से लैंडलाइन फोन के कारोबार पर असर पड़ा है.

बीएसएनएल लैंडलाइन फोनों की संख्या में इस बार तीन सौ कनेक्शनों की कमी हुई है. अब तक राजस्थान सर्किल में कुल बारह हजार नए कनेक्शन जारी कर सेल को सकारात्मक तो बनाया है लेकिन व्यवस्थाओं की कमी के कारण उतने की कनेक्शन उपभोक्ताओं ने कटवा लिए हैं.

नवंबर में बीएसएनएल में लैंडलाइन कनेक्शन में तीन सौ की गिरावट दर्ज की गई है. राजस्व में भी ब्रॉडबैण्ड क्षेत्र अव्वल रहा है. अब तक ब्रॉडबैण्ड से राजस्व में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज हो चुकी है. हालांकि ब्रॉडबैण्ड और लैंडलाइन कनेक्शन की कुल 3.5 फीसदी ज्यादा राजस्व हांसिल किया है. इस लक्ष्य को मार्च 2016 तक पांच फीसदी बनाने का लक्ष्य रखा है.

Related Articles

Back to top button