नई दिल्ली (एजेंसी)। परोक्ष रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए जमायत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि गुजरात से कहीं ज्यादा दंगे राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हुए हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान में गुजरात के मुकाबले कहीं ज्यादा मुस्लिम युवक जेलों में बंद हैं। इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘आपकी अदालत’ में मदनी ने परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘पिछले 1० वर्षों के दौरान (2००2 के गुजरात दंगों के समय से) राजस्थान में 48 दंगे हुए जबकि डेढ़ वर्ष के भीतर उत्तर प्रदेश में 1०2 दंगे हुए हैं। मेहरबानी कर यह तो बताइए कि सही कौन है और गलत कौन?’’ उन्होंने कहा ‘‘मैं निजी तौर पर या सार्वजनिक रूप से ऐसा कुछ नहीं कहता जिससे यह लगे कि मैं मोदी का समर्थन कर रहा हूं। लेकिन यदि मैं गुजरात की महाराष्ट्र और राजस्थान से तुलना करता हूं तो लोग कह सकते हैं कि मैं मोदी का समर्थन कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा ‘‘गुजरात की अपेक्षा महाराष्ट्र और राजस्थान की जेलों में कहीं ज्यादा मुस्लिम युवक बंद हैं।’’ इस बात का उल्लेख करते हुए कि ‘भारत में दो तरह की विचारधाराएं हैं-एक समग्र और दूसरी विभाजक’ मदनी ने कहा ‘‘हम कांग्रेस से समग्र सोच की उम्मीद करते हैं लेकिन दुर्भाग्य से उसके कुछ नेताओं ने ऐसी स्थिति पैदा की है जो विभाजनकारी प्रतीत होती हैं।’’
कांग्रेस के इस आरोप पर कि वे मोदी का समर्थन कर रहे हैं मदनी ने कहा कि पार्टी को आत्मालोचन करना चाहिए।