अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

राजस्थान रॉयल्स 5 साल बाद जयपुर में खेलेगी, दिल्ली से होगा मुकाबला

जयपुर : आज राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली डेयरडेविल्स की मेजबानी करनी है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही राजस्थान की टीम 12 मई 2013 के बाद पहली बार होम ग्राउंड पर उतरेगी। रॉयल्स सोमवार को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से नौ विकेट से हारे थे जबकि दिल्ली को भी अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों छह विकेट से हार मिली थी। अब तक इन दोनों टीमों के बीच हुए अधिकांश आईपीएल मैचों में राजस्थान ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया है। आज जब यह टीम फैंस के सामने होम ग्राउंड पर पांच साल बाद खेलेगी तो उसका उत्साह चरम पर होगा। वह अपने फैंस को जीत का तोहफा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इन दोनों के बीच आईपीएल में कुल 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, जबकि छह में दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत मिली है।

वहीं पिछले छह मैचों में जब ये दोनों आमने-सामने रहे हैं, तब राजस्थान रॉयल्स ने ही मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स की पहली बार कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे के लिए भी यह मैच एक परीक्षा की तरह है। पिछले मैच में अपने कैच छोड़ने और बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाने की विफलता के साथ टीम को जीत के ट्रैक पर लाना अजिंक्य रहाणे के लिए बड़ी चुनौती है। कप्तान के तौर पर उनकी रणनीति पर भी सवाल उठे थे, खासकर बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर। सनराइजर्स के खिलाफ डार्सी शॉर्ट के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी के सस्ते में निपटने के बाद टीम का मिडल ऑर्डर जबरदस्त प्रेशर में बिखर गया था।

Related Articles

Back to top button