जयपुर : राजस्थान सरकार के श्रम विभाग ने अपने कर्मचारियों को पहनावे को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। आदेश के मुताबिक कर्मचारी ऑफिस में अब केवल पैंट और शर्ट पहन कर ही आ सकते हैं, ये आदेश महिला और पुरूष दोनों पर लागू होंगे। इस सिलसिले में श्रम विभाग ने एक पत्र भी जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि कुछ लोग ऑफिस में जींस और टी-शर्ट पहनकर आते हैं जो अशोभनीय और ऑफिस की गरिमा के विपरीत है। ये पत्र 21 जून को लेबर कमीश्नर की ओर से जारी किया गया था। इस पत्र में लिखा गया था कि विभाग के कुछ कर्मचारी जींस टी-शर्ट और अन्य अशीष्ट कपड़े पहनकर ऑफिस आते हैं जो अशोभनीय है, इसलिए सभी कर्मचारी ऑफिस की गरिमा को बनाए रखने के लिए पैंट और शर्ट ही पहनेंगे।