राजा भैया ने लिखा रामविलास पासवान को खत!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/11/raja-bhaiyya1.jpg)
नई दिल्ली उत्तर प्रदेश में बीपीएल राशनकार्ड धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है। राजा भैया ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत भारत सरकार ने वर्ष 2001 में बीपीएल एवं अंत्योदय योजना में प्रदेश के 106.79 लाख परिवारों को संतृप्त करने का लक्ष्य तय किया था। उन्होंने भारत सरकार से बीपीएल राशन कार्डों की संख्या में समुचित वृद्धि का अनुरोध किया है ताकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शत-प्रतिशत परिवारों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। योजना के प्रारंभ में नौ हजार रुपये वार्षिक से कम आय वाले शहरी और ग्रामीण परिवारों को बीपीएल परिवार के रूप में चिह्नित किया गया था। लेकिन, भारत सरकार ने इस आय सीमा में वृद्धि करके अब नगरीय क्षेत्रों के लिए 25546 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 19884 रुपये वार्षिक आय सीमा निर्धारित किया है। खाद्य मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा आय सीमा बढ़ाने से बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। लेकिन इस श्रेणी में लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की गई, जिससे अनेक परिवारों को बीपीएल योजना का लाभ नहीं मिल रहा।