राष्ट्रीय
राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पर रुख स्पष्ट करे केंद्र
नई दिल्ली : पूर्व सीबीआई अधिकारी ने राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट में एक शपथपत्र दायर कर कहा कि उसने दोषी पेरारीवालन के इकबालिया बयान को रिकॉर्ड करते समय कुछ महत्वपूर्ण तथ्य छोड़ दिए थे।पेरारीवालन को हत्या की व्यापक साजिश रचने के लिए दंडित किया गया है। दोषी पेरारीवालन के वकील ने जांच अधिकारी के इस बयान का अपनी याचिका में जिक्र किया है। पूर्व जांच अधिकारी वी त्यागराजन ने कहा कि पेरारीवालन ने बताया था कि उसे नहीं पता था बैटरियां क्यों खरीदी गई और उनका क्या इस्तेमाल होने वाला है। उन्होंने कहा कि बैटरियां बम में प्रयोग होगी यह जानकारी एक तरह से अटकल थी। वहीं इस मामले में जांच अब भी जारी है इसलिए जांच टीम को पेरारीवालन के इस बयान की जानकारी नहीं है।