राजेन्द्र तिवारी सुसाइड मामले में डीजीपी, कलेक्टर और एसडीएम को नोटिस
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राजेन्द्र तिवारी आत्महत्या मामले में सोमवार को हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई करते हुए गृह सचिव, राजस्व सचिव, डीजीपी, कलेक्टर, तत्कालीन एसडीएम अर्जून सिंह सिसोदिया समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.
जस्टिस प्रशांत मिश्रा की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए तमाम पक्षकारों से 4 हफ्ते के भीतर जवाब- तलब किया है. गौरतलब है कि पिछले 16 नंवबर को हाईकोर्ट के निर्देश पर मृतक राजेंद्र के परिजनों ने याचिका दायर करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
याचिका में कहा गया है कि बिल्हा के तत्कालीन एसडीएम अर्जून सिंह सिसोदिया ने दिवंगत राजेंद्र तिवारी को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था, जिससे तंग आकर राजेंद्र ने आत्महत्या कर ली थी. याचिका में आरोपी अर्जून सिंह सिसोदिया को राजनीतिक पहुंच का लाभ मिलने की बात भी कही गई है.