व्यापार

राजेश एक्सपोर्ट को मिला 1302 करोड़ रुपये का ऑर्डर

rajesh expertsमुंबई : सोने एवं हीरे के आभूषणों का निर्यात करने वाली कंपनी राजेश एक्सर्पोट्स को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक कंपनी से 1302 करोड़ रुपये के आभूषणों और सिक्कों का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसे यूएई की अलजमीलात ज्वेलरी से डिजायनर रेंज के सोने और हीरे व हीरे जड़ित आभूषणों के निर्यात का 1302 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसे 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है। उसने बताया कि इस ऑर्डर के लिए आभूषणों का निर्माण उसकी बेंगलुरु स्थित दुनिया की सबसे बड़ी आभूषण निर्माता इकाई में की जायेगी। इस इकाई की सालाना क्षमता 250 टन गहनों की है।

Related Articles

Back to top button