टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

राजेश खन्ना पर दिए बयान पर मचे ‘घमासान’ पर बोलीं ट्विंकल- बहुत हुआ

नई दिल्ली: पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह द्वारा राजेश खन्ना को लेकर किए गए कमेंट से भड़कीं ट्विंकल खन्ना ने एक और ट्वीट किया है।  अबकी बार इस ट्वीट में राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल ने पूरे विवाद पर अपनी ओर से विराम लगाते हुए ट्वीट करके कहा है कि अब बहुत हुआ। बात काफी आगे तक निकल गई है, हम सबने अपना नजरिया आगे रख दिया है। अब सब पोकेमॉन खेलने जा सकते हैं!
twinkle-khanna_640x480_81469454150
वाकई बात काफी खिंच गई लगती है! पूरे मामले से आपको वाकिफ करवाते हुए बता दें कि शनिवार को ट्विंकल खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर नाराज़गी जताई थी जिसमें उन्होंने सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना को ‘कमज़ोर’ अभिनेता करार दिया था। ट्विंकल ने ट्वीट करके शाह से कहा था कि उन्हें कम से कम गुज़र चुके लोगों का लिहाज़ करना था।

Follow
Twinkle Khanna

 

@mrsfunnybones

Sir if u can’t respect the living ,respect the dead-mediocrity is attacking a man who can’t respond @NaseerudinShah https://twitter.com/htshowbiz/status/756823598124310529 

इसके एक दिन बात ट्विंकल ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने शाह को राजेश खन्ना की सफल फिल्में याद दिलाई। साथ ही उन्होंने इस मसले पर उनका साथ देने वालों का शुक्रिया भी अदा किया।

Follow
Twinkle Khanna

 

@mrsfunnybones

All due regard toMrShah’s reality,mine=a man who loved cinema& did films likeAnand,AmarPrem,KatiPatang thank u folks for all the love

इस बीच यह भी सामने आया कि नसीरुद्दीन शाह ने अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांग ली है। इंडिया टुडे ने एक ट्वीट के ज़रिए यह जानकारी दी थी कि एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि ‘मैं उन लोगों से माफी चाहता हूं जो मेरी बात से निजी तौर पर आहत हुए हैं, मेरा इरादा उनको (राजेश खन्ना) निशाना बनाने का नहीं था।’

इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक इंटरव्यू में नसीर ने फिल्मों के स्तर गिरने के लिए राजेश खन्ना को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था, ‘यह 70 का दशक था जब हिंदी फिल्मों का स्तर औसत हो गया था। यह उस समय की बात है जब राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। वह बहुत सफल हुए, लेकिन मेरे लिए उनका अभिनय काफी सीमित था। वास्तव में वह एक ‘कमजोर अभिनेता’ थे। मैं जितने लोगों से मिला हूं, उनमें से बौद्धिक तौर पर वह मुझे सबसे कम जागरूक लगे। फिर उनके साधारण अभिनय की छाप पूरे बॉलीवुड पर पड़ गई।’

ट्विंकल के दोस्त फिल्मकार करण जौहर ने भी एक ट्वीट के ज़रिए ट्विंकल की बात का समर्थन किया था और कहा था, ‘मैं आपसे सहमत हूं ट्विंकल, नसीर की वरिष्ठता का मैं सम्मान करता हूं लेकिन इंडस्ट्री के एक सदस्य के बारे में ऐसा बयान अच्छा नहीं था।’

 

Related Articles

Back to top button