राज्यराष्ट्रीय

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कोटला अग्निकांड प्रभावितों को बांटे 7.70 लाख रुपए

2015_12image_01_51_4157714263kullu41-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
कुल्लू: देश में स्कूली बच्चे और महिलाएं ही जागरूक होकर छुआछूत व सामाजिक बुराइयों को खत्म कर सकते हैं। इन सामाजिक बुराइयों को खत्म कर सभी नागरिकों को देश के संविधान का सम्मान करना चाहिए। वीरवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बंजार उपमंडल के कोटला गांव का दौरा किया और प्रभावितों का हालचाल जाना। इस दौरान आचार्य देवव्रत ने अग्रिकांड के 77 प्रभावित परिवारों की मुखिया महिलाओं के नाम 10-10 हजार रुपए की राहत और जैकेट वितरित कीं।राज्यपाल ने कहा कि महिलाएं घर संचालन में अपनी बेहतर भूमिका निभाती हैं और वे समाज में फैली बुराइयों को भी दूर कर सकती हैं। बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रदेश में एक जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए और प्रत्येक परिवार व आसपड़ोस में सभी को इस बारे शिक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल सोच में बदलाव लाकर ही सुधार किया जा सकता है। सभी मानव एक समान हैं और उनके साथ जाति व नस्ल के आधार पर कोई भी भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। कोटला गांव में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने स्कूली छात्रों के संग भी चर्चा की और उनके द्वारा पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए।राज्यपाल ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने को कहा। डीसी राकेश कंवर ने राज्यपाल को जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों के लिए चलाए गए राहत कार्यों की भी जानकारी दी। इस दौरे के दौरान राज्यपाल के सचिव पुष्पेन्द्र राजपूत, पुलिस अधीक्षक पदम चन्द, बंजार के उपमंडलाधिकारी अश्विनी कुमार व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button