राज्यपाल ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया
लखनऊ : प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज राजभवन चिकित्सालय द्वारा आयोजित ‘स्वास्थ्य जागरूकता एवं परीक्षण शिविर’ का विधिवत उद्घाटन किया। शिविर का आयोजन डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के सहयोग से किया गया था जिसमें सिविल अस्पताल के वरिष्ठ हृदय, नेत्र, रक्तचाप एवं मधुमेह, बाल रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे। शिविर में 174 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमें 75 व्यक्तियों की ई0सी0जी0, 131 व्यक्तियों ने मधुमेह, 108 व्यक्तियों ने नेत्र एवं 25 बच्चों का परीक्षण करके उचित चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। राज्यपाल की प्रेरणा से इस चिकित्सा शिविर का आयोजन राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए किया गया था। राज्यपाल ने शिविर आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजभवन के कैलेण्डर में शिविर के लिए एक दिन निश्चित हो। साल में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें। राजभवन के सभी लोग इस चिकित्सा शिविर का लाभ अवश्य उठायें। नियमित जांच से समय रहते बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वयं एवं परिवार के स्वास्थ्य का असर कर्मचारियों की कार्य संस्कृति पर भी पड़ता है। श्री नाईक ने कहा कि जीवन की दौड़-धूप और अनियमित जीवन शैली से रक्तचाप, मधुमेह के रोगियों में निरन्तर वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य शिविर सुविधाओं का लाभ स्वयं उठायें तथा परिवार को भी दें।
चिकित्सा शिविर में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के निदेशक डा दानू ने कहा कि मधुमेह, तनाव आदि बीमारियाँ ‘साइलेंट किलर’ के समान हैं। सावधान रहते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। शिविर ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ की एक अच्छी पहल है। ऐसी महत्वपूर्ण सेवाओं में सिविल अस्पताल राजभवन का पूरा सहयोग करेगा। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 ए0के0 सिंह, डा सत्तार खां (मधुमेह विशेषज्ञ), डाॅ0 राजेश श्रीवास्तव (हृदय रोग विशेषज्ञ), डाॅ0 प्रीति कंचन (बाल रोग विशेषज्ञ), डाॅ0 आर0सी0 गोपाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), प्रभारी राजभवन चिकित्सालय डा अनिल निर्वाण, डा गीता चैधरी सहित डा आशुतोष दुबे ने उपस्थित लोगों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर, सचिव चन्द्र प्रकाश, विशेष सचिव नेहा पाण्डेय, डा शिव शंकर त्रिपाठी, श्री अलताफुर रहमान, डा सुनील वर्मा सहित राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।