राष्ट्रीय
राज्यसभा में पास हुआ ‘ब्लैक मनी बिल’
नई दिल्ली: ‘ब्लैक मनी बिल’ गत मंगलवार को राज्यसभा में भी पास हो गया। इससे अब काले धन पर कड़े कानून का रास्ता साफ हो गया है। वैसे तो सोमवार को ही लोकसभा ने इसे ध्वनि मत से अपनी मंजूरी दे दी थी, बिल को अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राज्यसभा में बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके खुशी जताई। उन्होंने लिखा कि ब्लैक मनी बिल का पास होना ऐतिहासिक मौका है और वे इससे व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश हैं, इससे यह मुद्दा हमारी प्राथमिकता में होने का संकेत मिलता है। इस बिल में भारी जुर्माने और आपराधिक मुकद्दमे की कार्रवाई का प्रावधान है। सरकार ने ऐसी आशंकाओं को खारिज किया कि इसमें प्रस्तावित सख्त प्रावधानों से भोले-भाले लोगों को परेशान किया जा सकता है।