ब्रेकिंगराष्ट्रीय

राज्यसभा में हिलसा मछली को मारने पर रोक लगाने की उठी मांग

 नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी में हिलसा मछली का अंधाधुंध ढंग से मारे जाने का दावा करते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने राज्यसभा में मंगलवार को सरकार से मांग की कि अगर शिकार पर कठोरता से रोक नहीं लगाई गई तो इस मछली का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के अबीर रंजन विश्वास ने कहा कि हिलसा मछली को मारने की सीमा 25,440 टन तय की गई है लेकिन इससे कहीं ज्यादा इस मछली का शिकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंधाधुंध ढंग से मारने के कारण आज इस मछली के अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है।

विश्वास ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने हिलसा मछली के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए हैं।उन्होंने मांग की केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार को न केवल हिलसा मछली के शिकार पर कड़ाई से रोक लगानी चाहिए बल्कि बांग्लादेश सरकार से भी इस संबंध में बातचीत करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button