राष्ट्रीय

राज्यसभा सदस्य रीताब्रत बनर्जी को सीआईडी ने किया तलब

राज्यसभा सदस्य रीताब्रत बनर्जी को पश्चिम बंगाल पुलिस के अपराध जांच विभाग ने कथित तौर पर शादी का वादा करके महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में कल सुबह लगभग 10 बजे भवानी भवन में पुलिस अधिकारियों के समक्ष पेश होने का आज निर्देश दिया। सीआईडी के अधिकारियों द्वारा कल हालत स्थित उनके आवास के दरवाजे पर समन चिपका दिया गया। उनसे कहा गया है कि वह या तो भवानी भवन में पेश हो जाएं या फिर कानून उनके खिलाफ अपना काम करेगा।

इससे पहले 10 अक्टूबर को एक महिला ने दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट थाने में श्री बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़त ने श्री बनर्जी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वादा किया था कि अपनी पत्नी से अलग होते ही वह उनके साथ शादी कर लेंगे। 38 वर्षीय श्री बनर्जी ने 2014 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी के मूल्यों के विपरीत आचरण करने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button