राजनीति
राज्यों के बाद अब लोकसभा पर नजर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/115032-pm-modi.jpg)
यूं तो भाजपा ने लगातार चुनाव जीतकर दिखला दिया है कि इस समय का सिकंदर कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ही हैं। अत: उनका यह ताज बरकरार रहे इसलिए आमचुनाव 2019 पर नजर रखी जा रही है। भाजपा का लक्ष्य ही यह आम चुनाव है, ऐसे में जो भी किया जाएगा चुनाव के मद्देनजर ही किया जाएगा।
यह अलग बात है कि उत्तर प्रदेश जैसी बड़ी जीत हासिल करने के बाद अभी और भी राज्यों के चुनाव होने हैं, लेकिन उनसे भाजपा को कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं है। अत: हिन्दुत्ववादियों की परवाह किए बिना सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विकास के एजेंडे पर जोर देने के अलावा मुस्लिमों को लुभाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा तीन तलाक बताया जा रहा है जिस पर स्वयं प्रधानमंत्री मोदी मुखर हो रहे हैं।