लखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों के विकास में पूरा सहयोग करेगी और इसमें दलगत आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जायेगा। लखनऊ से सांसद राजनाथ ने आज यहां एक कार्यकर्ता मिलन समारोह में कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि प्रदेश सरकार लखनऊ के विकास में पूरा सहयोग करेगी।’’ सिंह ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी प्रदेशों के विकास में केन्द्र सरकार के पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘‘हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (अखिलेश यादव) को आश्वस्त किया है कि प्रदेश के विकास में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग रहेगा।’’ 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘चारों तरफ उनके ‘विजन’ की प्रशंसा हो रही है। उन्होंने भाषण पढा नहीं बल्कि धाराप्रवाह बोले और दिल में जो बात है उसे राष्ट्र के सामने रख दिया।’’ सिंह ने गरीबों के लिए एक लाख रुपये का बीमा कराये जाने, सबका बैंक खाता खुलवाये जाने की योजना तथा बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनकी चिंताओं का विशेष उल्लेख किया। गृहमंत्री ने मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किये जाने और सबके शामिल होने, ‘ब्रिक्स’ राष्ट्रों के समूह द्वारा स्थापित ब्रिक्स बैंक के मुखिया के पद पर किसी भारतीय को बैठाये जाने के निर्णय तथा प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आमंत्रण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘तीन महीने में ही अन्तर्राष्ट्रीय जगत में भारत की साख और धाक जम गयी है, जो कल तक वीजा देने को तैयार नहीं थे, वे अब निमंत्रण दे रहे हैं।’’ राजनाथ ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। मगर यह चार छह महीने में ही दिखने वाली चीज नहीं है। इसमें साल दो साल का वक्त लगता है। महंगाई के बारे में विपक्षी दलों के हमलों की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को मर्यादा के भीतर रहकर उसका जवाब देना चाहिए और दावा किया कि पिछले वर्ष के इन्हीं दिनों (महीनों) को याद करें तो उसके मुकाबले आज महंगाई कम है। राजनाथ ने कार्यकर्ताओं को लखनऊ के विकास को लेकर तैयार की गयी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ‘टर्मिनल’ के रूप में विकसित किया जायेगा और राजधानी में सड़क यातायात सुगम बनाने के लिए चारों तरफ चार लेन के रिंग रोड का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत शीघ्र ही एक गांव का चयन किये जाने की योजना बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लखनऊ संसदीय क्षेत्र में आने वाले पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मलिन बस्ती का चयन करें, जिनमें सांसद विकास निधि से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा। राजनाथ ने एक नई परंपरा की शुरूआत करते हुए कार्यकर्ता मिलन समारोह में स्वयं पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें मालायें पहनायी। साथ ही धर्य, समर्पण और शालीनता के साथ समाज सेवा की राजनीति करने की नसीहत दी।