राज्यों में निर्यात संवर्धन परिषदें गठित हों- मोदी
नवा शेवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करना चाहिये। उन्होंने राज्यों के स्तर पर निर्यात संवर्धन परिषद गठित किये जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) की स्थापना में आड़े आने वाली दिक्कतों को तेजी से दूर करने की आवश्यकता जताई। मोदी ने यहां जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट सेज के शिलान्यास के मौके पर आयोजित समारोह में कहा ‘‘केंद्र को निर्यात संवर्धन के लिये राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करना चाहिये और राज्यों को भी अपने स्तर पर निर्यात बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।’’ मोदी ने कहा कि केंद्र ने हाल ही में राज्यों के साथ बैठक बुलाई। यह बैठक निर्यात की दिक्कतों की पहचान को लेकर बुलाई गई। राज्यों को उनके स्तर पर विदेश व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अपनी निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना का अधिकार दिया जाएगा ताकि निर्यात मामले में राज्य सिर्फ केंद्र सरकार पर ही निर्भर नहीं रहें। फिलहाल केंद्र में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय निर्यात को बढ़ावा देने में मददगार की भूमिका अदा करता है।