राज मुखर्जी न्यू जर्सी एसेम्बली के लिए चुने गए
न्यू जर्सी (एजेंसी)। कोलकाता में जन्मे राज मुखर्जी अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य की एसेम्बली के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। जर्सी शहर के उपमहापौर रह चुके मुखर्जी बंगाली मूल के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो एक अमेरिकी विधानसभा में विधायक बनेंगे। 29 वर्षीय डेमोक्रेट नेता राज मुखर्जी इस समय जर्सी शहर के आवास प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं। वह राज्य के 33वें जिले से 2० अंकों के अंतर से मंगलवार को निर्वाचित घोषित किए गए। मुखर्जी न्यू जर्सी के जिस निर्वाचन क्षेत्र वीहाउकेन से चुने गए हैं वह न्यूयॉर्क की सीमा पर स्थित घनी आबादी वाला इलाका है। वह जब महज तीन साल के थे तभी उनके माता-पिता पश्चिम बंगाल से आकर अमेरिका में बस गए थे। जीत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा ‘‘भारतीय अमेरिकियों ने न्यू जर्सी के विकास में हर तरह से योगदान दिया है। मैं चाहता हूं कि न्यू जर्सी की सरकार में ज्यादा से ज्यादा भारतीय अमेरिकी और दक्षिणी एशियाई चहरे दिखें।’’ राज मुखर्जी का नाम न्यू जर्सी के सर्वाधिक शक्तिसंपन्न ऐसे 1०० राजनीतिक हस्तियों की सूची में शामिल किया गया है जो 4० वर्ष से कम उम्र के हैं। यह सूची एनजेबीआईजेड द्वारा जारी किया गया है। उन्होंने थॉमस एडीसन स्टेट कालेज से बी.ए. और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वानिया से मास्टर ऑफ लिबरल आट्र्स की डिग्री हासिल की है।उनके पिता असीम मुखर्जी एक दफ्तर में अकांटेंट थे। स्वास्थ्य खराब रहने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी है।
राज मुखर्जी मार्च 2०12 से जून 2०13 तक राज्य के दूसरे सबसे बड़ शहर जर्सी के उपमहापौर रहे। वह जब मिडिल स्कूल में पढते थे तभी इंटरनेट परामर्श और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी की स्थापना की थी।