जब कभी आपके नाम से लॉटरी निकल जाए तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं होता। बहुत लोग लॉटरी से करोड़पति बनने के सपने देखता है, लेकिन दुबई में ड्राइवर का काम कर रहा एक भारतीय का यह सपना सच हो गया है। दुबई में रहने वाले जॉन वर्गिस को शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह रातोंरात करोड़पति बन जाएगा।
जॉन वर्गिस की 12 मिलियन दिरहम (तकरीबन 21 करोड़ रुपये) की लॉटरी लगी है। जॉन वर्गिस केरल के रहने वाले हैं। साल 2016 में वह दुबई गए थे। वह तब से वहां एक प्राइवेट कंपनी में ड्रावर का काम कर रहे हैं। दुबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को यह लॉटरी निकली थी।
लॉटरी जीतने के बाद जॉन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। जॉन ने कहा कि जब उन्हें पता चला तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वह इतने सारे रुपए जीत गए हैं। उन्होंने कहा कि हालही में अप्रैल फूल गया है तो दोस्त मिलकर उसकी फिरकी ले रहे हैं। जॉन के पास इससे संबंधित एक फोन भी आया था तो उन्हें यह भी मजाक लगा। जॉन ने बताया कि वह अभी एक सामान्य सा फोन चला रहे हैं सबसे पहले वह एक स्मार्ट फोन लेना चाहते हैं। वह इस पैसे को चार दोस्तों में बांटेंगे।
जॉन इस पैसे को अपने परिवार पर खर्च करना चाहते हैं। उनके परिवार में बीवी और दो बच्चे हैं। वह चाहते हैं कि इस पैसे को वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करें। जॉन ने कहा कि वह इन पैसों को अपने खास दोस्तों और जरूरतमंद लोगों में भी बाटेंगे। इस लॉटरी के बाद से जॉन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। लॉटरी से संबंधित सभी कागजात उनको मिल गए हैं।