जीरकपुर : पंजाब के ढकौली की अंबेडकर कॉलोनी में 32 साल के शंकर के घर में गुरूवार रात सांपों का जोड़ा आ गया। एक को शंकर ने मार दिया, जबकि दूसरा बचकर भाग गया। सबने तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद रात को सभी घर वाले सो गए। सुबह जब शंकर शुक्रवार उठकर जाने लगा उसके पांव पर सांप ने डस लिया। अब इसे बदला कहें या इत्तेफाक। शंकर की हालत गंभीर है। पहले उसे पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया गया। घर वालों का कहना है कि उन्होंने डसने वाले सांप को पकड़कर मारा नहीं, बल्कि सपेरे से पकड़वाकर उसे डिब्बे में बंद कर जंगल में जिंदा छोड़ दिया। पड़ोसी सुखविंदर सिंह ने बताया कि शंकर ने अपने घर में सांपों का जोड़ा देखा था, जिसमें से उसने एक सांप को रात के समय मार दिया। दूसरे को मारने के लिए उसे काफी तलाशा गया। हारकर सभी घर वाले सो गए, सुबह पता चला कि शंकर को सांप ने डस लिया है।