अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

रात भर चार्ज करने से खराब हो जाता है फोन?

नयी दिल्ली (एजेंसी) : फोन बनाने वाली कंपनियां बड़ी रिसर्च करके और सावधानी से फोन डिजाइन करती हैं, आप फोन ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, आसानी से करें, सामान्य परिस्थितियों में होने वाली सारी समस्याओं को फोन बनाते समय डिज़ाइन में शामिल करते हैं, इसलिए आपका फोन अगर रात भर चार्जिंग पर लगा रहे तो परेशान न हों फुल चार्जिंग के बाद फोन अपने आप चार्जिंग रोक देता है, लेकिन जहां तक संभव हो फोन को अपने चार्जर से ही चार्ज करें, किसी और चार्जर से चार्ज करना नुकसानदेय हो सकता है।

आजकल स्मार्ट फ़ोन को लेकर बाजार में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, कुछ जानकारी निम्न है जिससे जानना जरूरी है, चूंकि मोबाइल फोए सब के पास होता है, ज्यादातर ऐप कम से कम कोर में ही काम करती हैं, इसलिए आपके फोन पर फेसबुक 2 कोर पर भी सही चल सकता है और 8 कोर पर भी, ज्यादा कोर से वीडियो और इंटरनेट पर भी इतना बड़ा असर नहीं पड़ता कि उस पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए जाएं। फोन स्मूथ चले इसके लिए उसके प्रोसेसर की क्वालिटी, मेमोरी, रैम बहुत कुछ मायने रखते है। आदमी की आंख एक फोन की स्क्रीन पर 326 पिक्सल पर इंच से ज्यादा फर्क नहीं कर सकती, इसलिए आप अपना फोन सिर्फ इसलिए बदलना चाहते हैं कि उसमें 500 पिक्सल पर इंच की डिस्प्ले है और दूसरे में 600 तो बदलाव करना सही नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button