मनोरंजन
रात में अर्जुन के साथ इतने महंगे जूते पहनकर डेट पर गईं मलाइका, कैमरे को देखते ही…

बॉलीवुड गलियारों में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर के चर्चे जोरों पर है। वैसे तो दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहै है, लेकिन दोनों आए दिन साथ में स्पॉट होते रहते हैं। यहां तक की दोनों की शादी के चर्चे भी जोरों पर है। शादी की खबरों के बीच एक बार फिर दोनों साथ नजर आए।

मलाइका और अर्जुन की ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब दोनों देर रात एक साथ डिनर डेट से वापस लौट रहे थे। इस दौरान मलाइका हमेशा की तरह जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस में नजर आईं। सोशल मीडिया पर हर तरफ उनके कपड़ों के चर्चे हो रहे हैं।
अपने इस लुक के लिए मलाइका ने ब्लैक लैदर फ्रंट स्लिट शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई थी। इसे उन्होंने व्हाइट कलर की टी शर्ट के साथ टीमअप किया हुआ था। मलाइका की ये टीशर्ट Helmut Lang ब्रांड की है। अपनी टीशर्ट को उन्होंने स्कर्ट में टक इन कर रखा था जो उन्हें काफी स्टाइलिश लुक दे रहा था।
इस दौरान मलाइका ने अपने हाथ में ब्लैक कलर का कल्च कैरी किया हुआ था। इसके अलावा वहां सबसे ज्यादा जो अट्रेक्शन का केंद्र बने वो थे उनके बूट्स। हर किसी की नजर उनके बूट्स पर टीकी थी। उन्होंने रेड वेलेन्टिनो रॉकगुड बॉडीटेक बूट्स पहने थे, जिनकी कीमत 1276 डॉलर है यानी कि करीब 90,181 रुपए।
बता दें, कुछ दिन पहले भी मिलान एयरपोर्ट पर दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा गया था। जब शादी की खबरों पर मलाइका से पूछा गया तो वह भड़क गईं। मलाइका ने कहा- ‘मैंने कभी पर्सनल सवालों का जवाब नहीं दिया है, इसलिए नहीं कि मुझे शर्म आती है या फिर मैं जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसे सवालों का जवाब दूं क्योंकि मुझे पर्सनल लाइफ पर बात करना असहज लगता है। मुझे इस बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं बस अपनी जिंदगी को इन्जॉय कर रही हूं। यह बहुत खूबसूरत और प्यारी है।’