रात में कभी बाहर नहीं सुखाने चाहिए कपड़े, वरना…
कहा जाता है कभी भी रात में कपड़े नहीं सुखाना चाहिए। वास्तु के अनुसार रात में कपड़े सुखाना अपशगुन माना जाता है। रात में कपड़े सुखाने से घर में नकारात्मक उर्जा आती है।
कपड़ों को बाहर सुखाने से उसमें प्रविष्ट कर जाती है उन वस्तुओं को जब हम सुबह पहनते हैं तो उस ऊर्जा का प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है जो कि स्वास्थ्य और प्रगति में बाधक सिद्ध होती है।
बता दें कि बाथरुम और किचन में गीले कपड़ों से और रसोई घर में झूठे बर्तनों या सब्जियों के छिलकों आदि से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। इसलिए बाथरुम का दरवाजा अधिकतर समय बंद रखना चाहिए।
साथ ही किचन में जालीदार दरवाजा लगवा कर उसे बंद रखना चाहिए अगर इन दोनों जगहों में देहली डोर सील लगाई हुई होगी तो नकारात्मक उर्जा बाहर नहीं आएगी। उसका विपरीत प्रभाव परिवार के स्वास्थ्य उन्नति पर नहीं पड़ेगा और इन स्थानों में पैदा होने वाले कीटाणु बाकी घर में नहीं जाएंगे।