जीवनशैली
रात में गीले मोज़े पहनने के इतने फायदे जानकर हैरान रह जायेंगे
कई चीजें ऐसी होती है जिनको करने से शायद हमारी सेहत सही रह सकती है। जैसे अगर कभी आपके मोज़े गीले हो जाएं तो आप उन्हें फौरन उतार देते हैं। गीले मोजे पहनना किसी को भी पसंद नहीं होता है, पर क्या आपको पता है गीले मोजे पहनने से आपकी सेहत को बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। आज हम आपको गीले मोज़े पहनने के कुछ सेहत सम्बन्धी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
# अगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हैं तो एक बर्तन में पानी लेकर इसमें काला जीरा और सौंफ को डालकर अच्छे से उबालें। अब इसमें अपने मोजों को डालकर गीला कर ले। अब इन गीले मोजों को अपने पैरों में पहन लें।
# बुखार की समस्या में मोजों को सिरके के पानी में डूबा कर अपने पैरों में पहने। ऐसा करने से बुखार जल्दी उतर जाता है।
# सर्दी जुखाम की समस्या को दूर करने के लिए दूध में एक चम्मच प्याज का रस और शहद मिलाकर अपने मोजों को गीला कर ले। अब इन्हे अच्छे से निचोड़ कर पहने।