दिल्लीफीचर्ड

रात में नहीं तोड़ीं झुग्गियां ,पहले ही हो चुकी थी बच्ची की मौत : सुरेश प्रभु

image_226315दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में रेलवे द्धारा 500 झुग्गियां तोड़े जाने के मामले में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में बयान देते हुए कहा कि झुग्गियां हटाए जाने की कार्रवाई से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी। झुग्गियों को लगातार कई बार हटाने का नोटिस दिया गया लेकिन लोग वहां से हटे नहीं। ऐसे अतिक्रमण सुरक्षा और सफाई दोनों के लिहाज से सही नहीं हैं।सुरेश प्रभु ने बताया कि इस मामले में 10 दिसंबर को नोटिस भेजा गया था। दिल्ली पुलिस को भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहने को कहा गया था। उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस ने भी यह कहा है कि बच्ची की मौत कार्रवाई शुरू होने के पहले ही हो गई थी। रात में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई नहीं हुई। यह गलत आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री को पुनर्वास के मुद्दे पर चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं।हालांकि, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि रेलवे ने जो किया वह बिल्कुल गलत है, जिस प्रोजेक्ट के नाम पर झुग्गियों को तोड़ा गया है वह अगले छह महीने तक आने वाला ही नहीं है। उनका कहना है कि ना कोई नक्शा पास कराया गया, ना ही एमसीडी या डीडीए को ऐसा कहा गया।

Related Articles

Back to top button