ब्रेकिंगलखनऊ

रात से लेकर सुबह तक रुक-रुककर हुई बारिश, लौट आयी ठण्ड

लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्से में बीते मंगलवार शाम से शुरू हुई बूदांबांदी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। सुबह 6 बजे से ही आकाश में काले बादल छाये रहे। करीब 8 बजे तक बूदों ने तेज बारिश का रूप ले लिया। जिसके चलते ठंड ने यूटर्न लिया साथ ही मौसम भी सर्द हो चला। वहीं, यूपी के कुछ इलाको में ओले गिरने की भी बात सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मौसम फिर साफ हो जाएगा। हालांकि, महाशिवरात्रि तक क्लाइमेट बदला रहने के आसार बने हुए हैं।गौरलतब हो कि बीते मंगलवार को शाम से ही बादलों की आवाजाही शुरू हुई थी। वहीं, बूदांबांदी के साथ देर रात तेज हवाएं चलने लगी। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मौसमी महाशिवारात्रि तक उठापटक भी जारी रहेगी। इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 27.5 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दो-तीन मार्च को एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। बुधवार को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button