ज्ञान भंडार

राधिका आप्टे का ‘द कॉलिंग’ वीडियो रिलीज

download (8)बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का नया वीडियो रिलीज हुआ है। ‘द कॉलिंग’ टाइटल वाले इस वीडियो में वे प्रेग्नेंट वर्किंग वुमन के साथ होने वाले डिस्क्रिमिनेशन को उजागर कर रही हैं।

2.27 मिनट्स के इस वीडियो में राधिका शाहीन नाम की वर्किंग वुमन के रोल में हैं, जिसे प्रेग्नेंसी के चलते उसकी फीमेल बॉस हैंडीकेप्ड बताते हुए लीव लेने की सलाह देती है।

शाहीन हार नहीं मानती, बल्कि अपने आत्मसम्मान के लिए खुद का ऑफिस खोल लेती है। बता दें यह वीडियो ऑनलाइन शॉपिंग की एक कम्पनी ने तैयार करवाई है।

राधिका ने हाल ही में फिल्म मांझी में दिखाई थी। फिल्म में राधिका की एक्टिंग की काफी तारिफ हुई।

देखें वीडियो:

Anouk Bold is Beautiful: Pregnancy doesn't mean the end of the Career

 

Related Articles

Back to top button