राष्ट्रीयवीडियो

राधिका आप्टे की लड़कियों को दी गई यह सलाह आपके भी काम आ सकती है…देखिए – समझिए

radhika-apte_650x400_71461231296राधिका आप्टे एक बार फिर इंटरनेट पर छाई हुई हैं, इस बार वजह है उनका एक वीडियो जिसमें वह लड़कियों को खुद पर विश्वास रखने की सलाह देती नज़र आ रही हैं। पढ़ने में यह बात थोड़ी घिसी पिटी सी लग सकती है लेकिन इस वीडियो में राधिका जिस तरह लड़कियों से बात कर रही हैं, उसे देखकर और सुनकर आप सचमुच खुद को ख़ास समझने लगेंगी।

यह वीडियो यूट्यूब चैनल ‘ब्लश’ द्वारा शुरू की गई  #Unblushed सीरिज़ का हिस्सा है जिसमें राधिका उन सभी नियमों को खारिज करने की बात कर रही हैं जिसे समाज ने सेट किया है। समाज में एक ‘सभ्य भारतीय लड़की’ की परिभाषा को दोबारा गढ़ने की बात कहता हुआ यह वीडियो लड़कियों से कहता है कि अपने नियम खुद बनाओ, आप दिखने में कैसी भी हो मोटी-पतली, लंबी-छोटी, काली-गोरी एक बात याद रखिए – ‘आप खुबसूरत हैं’

‘अपनी ज़िंदगी के छोटे बड़े हिस्से किराए पर मत देना’ – वीडियो में आप्टे की कही गई यह लाइन लड़कियों को जिंदगी के प्रति अपना नज़रिया बदलने के लिए नया चश्मा देती है। आप भी देखिए और समझिए –

Radhika Apte Unblushed | Find Your Beautiful

यह वीडियो 20 अप्रैल को शेयर किया गया था और इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button