राधे मां पर भारी पड़ सकता है त्रिशूल का टशन
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: एक शख्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राधे मां के त्रिशूल लेकर चलने पर आपत्ति जताई है। याचिका में कहा गया है कि राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर विमान में भी त्रिशूल लेकर चलती हैं जो खतरे से खाली नहीं। याचिकाकर्त्ता ने इस मामले में राधे मां के साथ-साथ एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सी.आई.एस.एफ. के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की है। उधर मुम्बई की ठाणे पुलिस ने स्वयंभू देवी राधे मां के सचिव के खिलाफ फर्जी पता देकर जगुआर कार पर पूरा कर नहीं चुकाने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि राधे मां के सचिव बोरिवली निवासी संजीव एम. गुप्ता ने वर्ष 2012 में राधे मां के इस्तेमाल वास्ते एक डीलर से जगुआर कार खरीदी थी। कार खरीदते समय संजीव ने अपना पता भिवंडी के कोन गांव का दिया था ताकि पंजीकरण के समय वह टैक्स बचा सके।