रानी बोली दोस्ती निभाना कोई सलमान खान से सीखे
![दोस्ती निभाना कोई सलमान खान से सीखे](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/rani-18-1508319950.jpg)
दोस्ती निभाना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं होती, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो दोस्ती का सली मतलब जानते है और उसे निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अब ऐसे में बॉलीवुड के दबंग खान उर्फ़ सलमान खान को ही देख लीजिए। जी दरअसल में कुछ समय पहले ही रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग मूवी हिचकी के प्रमोशन के लिए सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस में नजर आई थी जहाँ पर उन्होंने सलमान खान की काफी चुटकी ली थी। उसके बाद रानी फिर से अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए टीवी शो ‘कॉमेडी हाई स्कूल’ में नजर आने वाली थी लेकिन उनकी तबियत बिगड़ने की वजह से वे वहां नहीं आ पाई। रानी ने सभी से वहां आने का वादा किया था लेकिन अपनी बिगड़ती तबियत की वजह से वे अपना वादा नहीं निभा पाई।
इस बात को सबसे ऊपर रखते हुए सलमान खान ने रानी को रिप्लेस किया और रानी की जगह वो ‘कॉमेडी हाई स्कूल’ शो में पहुँच गए, रानी की मूवी को प्रमोट करने के लिए। जी हाँ अपनी दोस्ती को निभाते हुए सलमान खान ने रानी मुखर्जी को रिप्लेस किया और अपनी खराब तबियत को ना देखते हुए वे शो में गए और वहां पर अपनी दोस्त की अपकमिंग मूवी को प्रमोट किया। इससे ये साबित होता है सलमान केवल एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन दोस्त भी है और वे जानते है दोस्ती कैसे निभाई जाती है।