
अमिताभ बच्चन ने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के मेकर विजय कृष्ण आचार्य के साथ एक ऐड शूट के दौरान हमेशा की तरह अपने ब्लॉग पर इस शूटिंग की बातें शेयर की।
इस ब्लॉग में उन्होंने विजय क्रिशन आचार्य की ख़ूब तारीफ़ें की और शूट के दौरान ली गई अपनी कई तस्वीरों को पोस्ट भी किया। इन सभी तस्वीरों के बीच एल तस्वीर ने अचानक से हमारा ध्यान खिंच लिया और वो है रानी मुखर्जी के साथ उनकी ये प्यारी तस्वीर। अमिताभ और रानी ने एक साथ कई फ़िल्मों में काम किया है – ब्लैक, बाबुल, बंटी और बबली…। वैसे इनको एक साथ ऐसे गले लगते देख कितना अच्छा लग रहा है ना? दोनों एक दूसरे से मिलकर कितने ख़ुश हैं, यह उनके चेहरे पर साफ़ नज़र आ रहा है।