उत्तर प्रदेश
रामगोपाल का बर्थडे मनाने सैफई पहुंचे अखिलेश यादव, मुलायम-शिवपाल गायब
सैफई: समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो.रामगोपाल यादव आज अपना 71वां बर्थडे मना रहे हैं। बता दे, कि सैफई में अखिलेश यादव 5000 लोगों के साथ अपने चाचा रामगोपाल का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। यादव परिवार में एक बार फिर दूरियां साफ नजर आईं। इस कार्यक्रम में मुलायम और शिवपाल नदारद रहे। आपको बता दें, कि अखिलेश ने रामगोपाल को शॉल देकर जन्मदिन की बधाई दी। मंच पर अखिलेश के साथ रामगोपाल और पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए। इनमें रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन, नरेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, बलराम यादव जैसे लोग शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल लखनऊ में ही हैं। लेकिन रामगोपाल के जन्मदिन के कार्यक्रम में मुलायम और शिवपाल नदारद रहे। बता दें, आज संसद में प्रो.रामगोपाल ने 25 साल पूरे किए हैं।