ज्ञान भंडार

रामदेव की बढ़ी मुश्किलें, आटा नूडल्स, देसी घी के सैंपल भरे

patanjali-567838e15d18d_exlमैगी के बाद अब बाबा रामदेव की पतंजलि आटा नूडल्स विवादों में घिर गई है। सोमवार दोपहर को फूड सेफ्टी ऑफिसर की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पतंजलि के ऊना स्थित थोक स्टोर में छापामारी की। इस दौरान विभागीय टीम ने नूडल्स के साथ पतंजलि देसी घी और नमक के भी सैंपल भरे। इससे पतंजलि कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

फूड सेफ्टी ऑफिसर सतीश ठाकुर ने बताया कि पतंजलि आटा नूडल्स को लेकर चल रहे विवाद के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इनकी गुणवत्ता जांचने को सैंपल भरने का फैसला लिया था। विभाग से मिले आदेशों के मुताबिक ही कार्रवाई की जा रही है।

सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर सतीश ठाकुर की अगुवाई वाली टीम ने नंगल-ऊना रोड स्थित पतंजलि के थोक स्टोर में छापामारी की। टीम ने सबसे पहले आटा नूडल्स के पांच सैंपल जुटाए। साथ ही टीम ने पतंजलि देसी घी के भी करीब पांच सैंपल लिए।

स्टोर में पतंजलि के आयोडीन नमक के भी सैंपल भरे गए। उन्होंने कहा कि सैंपलों को परीक्षण के लिए सोलन के कंडाघाट स्थित लैब भेजा जाएगा। यहां परीक्षण कर इनकी गुणवत्ता जांची जाएगी। इसकी रिपोर्ट 15 दिन में लैब से जारी की जाएगी।

 
 
 

Related Articles

Back to top button