फीचर्डव्यापार

रामदेव के पतंजलि उत्पादों के खिलाफ यूपी के बरेली में जारी हुआ फतवा

Patanjali-launch-their-products-in-foreign-markets (1)एजेंसी/ बरेली में बाबा रामदेव के पंतजलि उत्पादों के खिलाफ दरगाह अलाहजरत से फतवा जारी किया है. इस फतवे में कहा गया है कि पंतजलि के उत्पादों में गौ मूत्र मिलाया जाता है और ऐसे तमाम उत्पाद जिनमें मूत्र की मिलावट हो उनका खाना और लगाना हराम है.

बरेली दरगाह आला हजरत के मरकजी दारुल इफ्ता ने बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पादों के खिलाफ फतवा दिया है. इसमें कहा गया है कि पेशाब नापाक है. अगर इसका इस्तेमाल दवा में भी किया जाता है, तो दवा भी नाजायज और हराम है. मरकजी दारुल इफ्ता से मुहम्मद बख्तयार खां ने पतंजलि कंपनी के उत्पादों के बारे में पूछा था. उनका दावा था, कंपनी में जितने भी उत्पाद बनाए जाते हैं सभी में गौ मूत्र मिलाया जाता है.

मरकजी दारुल इफ्ता के सदर मुफ्ती मुहम्मद हकीम मुजफ्फर हुसैन कादरी और मुफ्ती मुहम्मद अली रजवी ने कहा, कि पतंजलि हो या कोई और कंपनी. अगर गाय के पेशाब की मिलावट किसी भी उत्पाद में है तो वह हराम है. फतवे में ऐसे उत्पाद का खाना-पीना और लगाना भी हराम करार दिया गया है.

Related Articles

Back to top button