ज्ञान भंडार
रामदेव के पतंजलि केंद्रों में महंगी बिक रही दालें, होगी जांच
महंगाई पर कांग्रेस विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव पर जमकर निशाना साधा है। हिमाचल विधानसभा में चर्चा के दौरान बाबा रामदेव पर उनके पतंजलि विक्रय केंद्रों में महंगी दाल बेचने के आरोप लगाए। डलहौजी की कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने बढ़ती महंगाई से उत्पन्न स्थिति पर नियम 130 में चर्चा के लिए प्रस्ताव लाया।
आशा ने कहा कि आज अरहर की दाल 220 रुपये किलो बिक रही है। इस महत्वपूर्ण चर्चा को छोड़कर भाजपा विधायकों का सदन से बाहर जाना अच्छी परंपरा नहीं है। पतंजलि योगपीठ के विक्रय केंद्रों में अरहर की दाल 220 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है। केंद्र सरकार इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती?
विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बाबा रामदेव ने काला धन लाने और महंगाई को मिटाने की बात की। इस सरकार में बाबा ने करोड़ों की कमाई कर ली। विधायक जगजीवन पाल ने भी कहा कि अब अच्छे दिन चले गए हैं।
ऐसे में पतंजलि विक्रय केंद्रों में जांच की जाएगी। कहा कि महंगाई रोकने को केंद्र सरकार ने समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए। इसी कारण पिछले एक वर्ष में खाद्य वस्तुओं के दाम कई गुणा बढ़े हैं। वर्ष 2013 अंत में अरहर की दाल 44 रुपये किलो थी। यह अब 200 रुपये से भी अधिक किलो मिल रही है।
दाल चना 44 की बजाय 72, उड़द 74 की बजाय 148, प्याज 25 की बजाय 35-40, बंद गोभी 17 की बजाय 26 और टमाटर 24 की बजाय 50 रुपये किलो बिक रहे हैं। इसके लिए काफी हद तक केंद्र सरकार और रामदेव के पतंजलि केंद्रों को जिम्मेदार ठहराया गया है।