राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पहले विदेशी दौरे पर इथियोपिया जाएंगे। खास बात यह है कि यह पिछले 54 सालों में किसी भारतीय राष्ट्रपति का पहला इथियोपिया दौरा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रपति कोविंद 4-6 अक्टूबर के दौरान इथियोपिया के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी ज्वाइंट सेक्रेटरी ने दी है।
जानें कैसे? लखनऊ बाल गृह की काजल को मिला पीएम मोदी से मिलने का मौका
उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से रियायत पाने वाले देशों में इथियोपिया टॉप पर है। भारत ने तीन शुगर प्रोजेक्ट के लिए इथियोपिया को एक बिलियन डॉलर की रियायत दी है।
उल्लेखनीय है कि रामनाथ कोविंद देश के 14वें और उत्तर प्रदेश से पहले राष्ट्रपति हैं। दलित बनाम दलित राष्ट्रपति पद के चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को करारी शिकस्त दी थी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वो राजग के उम्मीदवार थे