NEW DELHI : बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी रामलीला में मारीच का किरदार नहीं निभा सके।
नवाज आजकल अपने गांव बुढ़ाना में छुट्टियां मना रहे हैं, जहां उन्हें रामलीला में मारीच का किरदार निभाना था, नवाज ने इस रोल के लिए रिहर्सल भी खूब किया, लेकिन शिवसेना के विरोध की वजह से वो ये रोल नहीं कर पाए।
खबरों के मुताबिक नवाज के गांव की रामलीला कमेटी ने उन्हें मारीच का रोल करने के लिए कहा था, जिसके लिए नवाज तैयार भी हो गए थे। नवाज के आने की खबर सुनकर आसपास के गांववाले भी काफी उत्साहित थे, लेकिन जैसे ही शिवसेना को इसकी सूचना मिली तो वहां के उपप्रमुख मुकेश शर्मा ने ये कहकर विरोध जताया कि नवाजुद्दीन पर उनके छोटे भाई की पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है, लिहाजा उन्हें रामलीला में मंचन नहीं करने दिया जाएगा।