उत्तर प्रदेश

रामायण की ‘सीता’ को टेस्ट ट्यूब बेबी बताने पर उपमुख्यमंत्री पर मुकदमा, महेंद्रनाथ पांडेय भी आरोपी

शाहजहांपुर : रामचरितमानस की ‘सीता’ को टेस्ट ट्यूब बेबी बताने पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के खिलाफ शाहजहांपुर की सीजेएम कोर्ट में केस दाखिल किया गया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय को भी आरोपी बनाया गया है। तीनों नेताओं पर धार्मिक भावनाओं के ठेंस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। एक एनजीओ की तरफ से दाखिल किए गए मामले में 14 को सुनवाई होगी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बयान दिया था कि ‘सीता’ टेस्ट ट्यूब बेबी हो सकती हैं, टेक्नोलॉजी का उदाहरण देते हुए उप मुख्यमंत्री ने संजय और धृतराष्ट्र का भी उदाहरण दिया। हिंदी पत्रकारिता दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान मथुरा में उन्होंने कहा, ‘सीता’ का जन्म घड़े की मदद से हुआ था, जो उस वक्त टेस्ट ट्यूब से बच्चे पैदा करने का एक तरीका था।

Related Articles

Back to top button