फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

रामुपर में जायरीनों से भरी डीसीएम पलटी, डेढ़ दर्जन घायल

rampurस्वार (रामपुर : मुरादाबाद में मंगलवार की सुबह रामपुर मार्ग पर हादसा हो गया। कलियर से लौट रही तेज रफ्तार डीसीएम पलटने से उसमें सवार डेढ़ दर्जन जायरीन घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर चीखो-पुकार मच गई। लोगों की मदद से सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां से जहां से तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना अजीम नगर के नगलिया आकिल गांव से कई दर्जन लोग, जिसमें महिलाएं और पुरुषों के अलावा बच्चे भी शामिल हैं, सात जून को कलियर गए थे। वहां उन्होंने हजरत साबिर रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर हाजिरी दी और सोमवार की रात घर के लिए रवाना हो गए। बताते हैं कि जायरीनों से लदी डीसीएम जैसे ही स्वार से रामपुर मार्ग की ओर नगर की सीमा से निकली, वैसे ही बेकाबू होकर पलट गई। दुर्घटना के समय अधिकतर जायरीन सो रहे थे। जैसे ही डीसीएम पलटी, जायरीनों में चीख-पुकार मच गई। सुबह के लगभग साढे़ पांच बजे हुई दुर्घटना के दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग मदद को पहुंच गए। उन्होंने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी पहुंचाया। घायलों में शाहिदा पत्नी अब्दुल वहीद, वहीद, इल्यास, समीना, गुड़िया, अमीर जहां पत्नी अब्दुल नसीर, रुखसाना पुत्री अफसर अली, आसिफ पुत्र इंतेजार, ग्यारह वर्षीय सबा, शान मोहम्मद व मोहम्मद शान, शाहिद, मोहम्मद इदरीस, नौ वर्षीय नसीमा, डीसीएम चालक नसीर अहमद शामिल हैं। यह सभी थाना अजीम नगर के नगलिया आकिल निवासी हैं। दुर्घटना में अजीम नगर गांव का शादाब भी घायल हुआ है। चिकित्सकों ने अब्दुल वहीद, अमीर जहां और रुखसाना की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button