नई दिल्ली : कांग्रेस को सोशल मीडिया पर मजबूत बनाने और भाजपा से मुकाबला करने के लिए पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया टीम में बदलाव किए हैं. फिल्मों से राजनीति में आईं पूर्व सांसद राम्या को हरियाणा से सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा की जगह कांग्रेस ने सोशल मीडिया टीम का प्रमुख बनाकर उन्हें सोशल मीडिया टीम की कमान सौंपी गई है.
आपको जानकारी दे दें कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया में और अधिक आक्रामक बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है. यह टीम कांग्रेस की अधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर, फेसबुक जैसे अकाउंट का कार्य देखती है. भाजपा की तुलना में कांग्रेस का सोशल मीडिया कमजोर माना जा रहा है.
ये भी पढ़े: वोट दिया AAP को जीती बीजेपी, सौरभ भारद्वाज ने दिया EVM में गड़बड़ी का लाइव डेमो
उल्लेखनीय है कि राम्या पिछली लोकसभा में कनार्टक में उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं. लेकिन 2014 में वह हार गईं थी. भाजपा की सोशल मीडिया टीम काफी मजबूत है, ऐसे में कांग्रेस लगातार खुद को सोशल मीडिया पर मजबूत करने की कोशिश में है. यह बदलाव इसी कड़ी का हिस्सा है. देखना होगा कि ये बदलाव कितना सफल होगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा.