राष्ट्रीय

राम जन्मभूमि मुद्दे पर जल्द होगी सुनवाई -सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली : रामजन्मभूमि मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अपील पर जल्द ही सुनवाई का भरोसा दिया है| SC ने कहा है कि इस मुद्दे पर जल्द ही सुनवाई होगी, हालांकि कोर्ट ने कोई तारीख नहीं बताई है| कोर्ट के इस फैसले के बाद स्वामी ने ट्वीट कर खुशी जताई| उन्होंने लिखा कि जय श्री राम| आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को मैंने राम मंदिर केस के मुद्दे पर पत्र दिया, उन्होंने कहा है कि इस पर जल्द ही सुनवाई करेंगे| बता दें कि इससे पहले मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के मामले पर सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर जल्द सुनवाई करने से मना कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि स्वामी इस मुद्दे के पक्षकार नहीं हैं, इसलिये वह जल्द सुनवाई की मांग नहीं कर सकते। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि आप मुख्य मामले में कोई पार्टी नहीं हैं। इस पर स्वामी ने कहा था कि वह इस मामले में पार्टी नहीं हैं लेकिन यह धार्मिक आस्था का मामला है।
कोर्ट के इस फैसले के बाद स्वामी ने ट्वीट कर खुशी जताई। उन्होंने लिखा कि जय श्री राम! आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को मैंने राम मंदिर केस के मुद्दे पर पत्र दिया, उन्होंने कहा है कि हम इस पर जल्द ही सुनवाई करेंगे| गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर आपसी सहमति से फैसला हो। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा था कि अगर इस मामले को बातचीत से सुलझाया जाए तो बेहतर होगा। इस मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा था कि अगर दोनों पक्षों को लगता है तो वो इस मुद्दे को बातचीत से हल कर सकते हैं तो हल निकाला जाए और अगर बातचीत से हल नहीं निकलता है तो फिर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button