फीचर्डराजनीति

राम जेठमलानी ने छोड़ा केजरीवाल का केस, 2 करोड़ मांगी फीस

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा अरविंद केजरीवाल पर दायर की गई आपराधिक मानहानि मामले में सीएम के वकील ने रामजेठमलानी ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है। केजरीवाल का केस लड़ रहे राम जेठमलानी ने उनका केस छोड़ दिया है। बता दें कि दो दिन पहले मानहा‌नि केस में केजरीवाल ने ‌लिखित रूप से अदालत में जानकारी दी ‌थी कि उन्होंने अपने वकील को किसी तरह के अपशब्द इस्तेमाल करने को नहीं कहे थे।

ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो फोन: होगा सिंगल सिम, WhatsApp नहीं होगा, जानें ये पांच जरूरी बातें

राम जेठमलानी ने छोड़ा केजरीवाल का केस, 2 करोड़ मांगी फीसवहीं जेठमलानी ने केस छोड़ते हुए केजरीवाल को जो खत लिखा है उसमें आरोप लगाया ‌है कि दोनों की प्राइवेट बातचीत में केजरीवाल ने जेटली के खिलाफ और आपत्तिजनक बात करने को कही थी।

ये भी पढ़ें: जानिए 26 जुलाई, 2017, दिन- बुधवार कैसा रहेगा राशिफल

इसके साथ ही जेठमलानी ने केजरीवाल से 2 करोड़ की फीस मांगी है। दरअसल जेठमलानी ने मानहानि मामले में बहस के दौरान अरुण जेटली के लिए आपत्तिजनक बातें कही थीं।

इस पर जेटली ने पूछा था कि क्या उनके क्लाइंट ने ऐसा करने को कहा है तो उन्होंने हां में जवाब दिया था। जिसके बाद जेटली ने केजरीवाल पर एक और दस करोड़ का मुकदमा दायर कर‌ दिया।

 
 

Related Articles

Back to top button