फीचर्ड

राम जेठमलानी लड़ेंगे शहाबुद्दीन का केस, तेजस्वी ने बताया निजी मामला

sahabuddin_03_22_09_2016पटना। जाने-माने वकील और राजद सांंसद राम जेठमलानी मो. शहाबुद्दीन का मुकदमा लड़ेंगे। बिहार सरकार और सिवान के व्यवसायी चंदा बाबू ने उन्हें पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। इसपर कोर्ट ने शहाबुद्दीन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके लिए शहाबुद्दीन ने राम जेठमलानी को अपना वकील बनाया है। इसे लेकर राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है।

शनिवार को दाखिल करेंगे वकालतनामा

बताया जाता है कि शहाबुद्दीन इस मामले में जेठमलानी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल तथा आपराधिक मामलों के चर्चित वकील अमरेंद्र शरण के भी संपर्क में थे। इस बीच जेठमलानी ने उनका मुकदमा लड़ना स्वीकार कर लिया है। बताया जाता है कि वे शनिवार को कोर्ट में वकालतनामा दाखिल कर देंगे। इस मामले की सुनवाई सोमवार को है।

इधर रामजेठमलानी तक वकालतनामा के कागजात पहुंचने और उनसे बातचीत के बाद शहाबुद्दीन ने गुरुवार को सिवान कोर्ट परिसर में पहुंचकर अपने निजी वकील अभय कुमार राजन से मुलाकात की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के संदर्भ में भी राजन से विचार-विमर्श किया।

सुमो बोले, जेठमलानी का पैरवी करना गलत

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि राम जेठमलानी केवल वकील नहीं, वे बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राजद के सांसद भी हैं। उन्हें शहाबुद्दीन का मुकदमा नहीं लड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में भी हिम्मत नहीं कि वे जेठमलानी को राजद से निकालने के लिए दबाव बना सकें।

सुप्रीम कोर्ट में खड़ा किया जूनियर वकील

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में शहाबुद्दीन के खिलाफ इस मुकदमे को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार ने मुकदमे में जूनियर वकील खड़ा किया है।

शहाबुद्दीन का निजी मामला : तेजस्वी

विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए राजद नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा शहाबुद्दीन का मुकदमा कौन लड़ेगा, इसका निर्णय उन्हें करना है। यह उनका व्यक्तिगत मामला है। जहां तक जेठमलानी की बात है, वे प्रोफेशनल वकील हैं। वे भाजपा नेताओं के मुकदमे भी लड़ते रहे हैं।

यह है मामला…

बिहार सरकार व चंदा बाबू की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को 26 सितंबर तक यह बताने को कहा है कि क्यों नहीं उनकी जमानत रद कर दी जाए? यह नोटिस एसटीएफ के जरिए शहाबुद्दीन को तामीला करा दी गई है। इस बीच शहाबुद्दीन का एक विश्वस्त वकालतनामा की कॉपी लेकर दिल्ली पहुंच चुका है। देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी सोमवार को शहाबुद्दीन की ओर से कोर्ट में उनका पक्ष रखेेंगे।

Related Articles

Back to top button