अद्धयात्म

राम नाम के जाप से प्रसन्‍न होंगे हनुमान ऐसे करें पूजा

माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन ही हुआ। अत: इस दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व होता है। हनुमान जी एक सहज प्रसन्न होने वाले देव हैं। अपनी दिनचर्या का कोई भी कार्य करते हुए भी यदि उनके नाम का स्मरण किया जाए तो इतने मात्र से ही आपके सारे संकट दूर हो जाते हैं। ऐसा कहा जाताहै कि जो भी भक्‍त श्री हनुमान जी का नाम स्मरण कर लेता है वह भय से मुक्ति प्राप्त कर लेता है  और उसके बुद्धि, यश, शौर्य, साहस और आरोग्य में वृद्धि होती है।

हनुमान जी की पूजा करने की सामान्‍य विधि तो आप पहले ही जान चुके हैं, परंतु कोई कष्‍ट बहुत ज्‍यादा सता रहा हो ये विशेष उपाय करके उनसे मुक्‍ति पा सकते हैं। जैसे मंगलवार को रात के समय हनुमान जी के समक्ष मिट्टी के पात्र में तेल का दीपक जलायें। हर मंगलवार और को हनुमान जी की पूजा करने का विधान तो है ही। उसमें भी आराधना करते समय यदि श्री राम के नीचे दिए मंत्र का जाप भी किया जाए तो शीघ्र ही उत्तम एवं शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है। मंत्र इस प्रकार है: ऊं राम ऊं राम ऊं राम। इस के जाप के बाद श्रीराम स्तुति और आरती भी करें। इसके प्रभाव से किसी भी संकट में हनुमान संकटमोचक बन रक्षा करते हैं और सुख, सौभाग्य का आर्शिवाद देते हैं।

Related Articles

Back to top button