राम बारात में महाकाल के लड्डू से मुंह मीठा करेंगे बाराती, कंटेनर में भरकर भेजा गया जनकपुर
नई दिल्ली: नेपाल के मिथिला में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के अवसर पर वितरण करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट अयोध्या को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महाकालेश्वर मंदिर के प्रसिद्ध एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह लड्डू भोग प्रसाद उपहार भेंट स्वरूप भेजे जा रहे हैं। यह लड्डू प्रसाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा तैयार करवाये गए हैं। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रसाद की मिठास अयोध्या और जनकपुरी में भक्तों में वितरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा लड्डू प्रसाद के कन्टेनर को उज्जैन में इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से भगवा ध्वज दिखाकर अयोध्या पहुंचाए जाने के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत नेपाल के धार्मिक, सांस्कृतिक और मैत्री संबंध बहुत पुराने हैं। मिथिला नेपाल में भगवान श्री महाकाल का लड्डू प्रसाद वितरण का कदम भारत नेपाल संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी है। इस दौरान श्री बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद, अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र, गौतम टेटवाल प्रभारी मंत्री जिला उज्जैन, अनिल जैन कालूहेडा विधायक उज्जैन (उत्तर), जितेन्द्र पंड्या विधायक बडनगर, कलावती यादव अध्यक्ष नगर पालिक निगम, विवेक जोशी भाजपा जिला अध्यक्ष उज्जैन नगर, बहादुर सिंह बोरमुन्डला भाजपा जिला अध्यक्ष उज्जैन ग्रामीण, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेंद्र शर्मा ‘गुरु’, राम पुजारी, राजेश पुजारी आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव की मंशानुसार श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा के प्रसिद्ध एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह लड्डू भोग प्रसाद अयोध्या पहुंचाये जा रहे है। डॉ यादव की मंशानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व प्रशासक गणेश कुमार धाकड के मार्गदर्शन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की चिंतामण-जवासिया की लड्डू निर्माण इकाई में लड्डू निर्माण का कार्य किया गया। पूर्व में भी मुख्यमंत्री डॉ यादव की मंशा अनुरूप 22 जनवरी 2024 को अयोध्या की पावन धरा एवं भगवान श्री राम की जन्मभूमि स्थल पर भगवान श्री रामलला की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रसिद्ध 05 लाख लड्डु भोग प्रसाद अयोध्या पहुंचाया गये थे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं को लागत मूल्य पर लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराया जाता है। उक्त लड्डू प्रसाद पूर्णत: गुणवत्तायुक्त होकर एफएसएसएआई के मानकों के अनुरूप तैयार किया जाता है, जो देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी श्रद्धालुओं द्वारा अत्यधिक पंसद किया जाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया जाता हैं। विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई एवं नि:शुल्क अन्नक्षेत्र संचालित किया जा रहा है। कोविड-19 के दौरान भी गाईड लाइन का पालन करते हुए दर्शनार्थियों को सुलभ दर्शन कराने के साथ-साथ हाईिजनिंक लड्डू प्रसाद एवं अन्नक्षेत्र में नि:शुल्क भोजन प्रसादी की उच्च उत्कृष्टता का स्तर 5 स्टार रेटिंग के दर्जे में शामिल कर भारत सरकार के एफएसएसएआई द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया जा चुका है।
वर्ष 2021 में सम्पूर्ण भारत में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद के क्षेत्र में हाईिजनिंक उत्कृष्टता में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला सम्भवत: प्रथम धार्मिक संस्थान है और नि:शुल्क अन्नक्षेत्र हाईिजनिक उत्कृष्टता 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला धार्मिक संस्थानों में तीसरा संस्थान है। विगत दिनों भारत सरकार की एफ.एस.एस.ए.आई. के द्वारा उक्त दोनों इकाईयों में विभिन्न बिन्दुओं पर निरीक्षण कर ऑडिट किया गया और मूल्यांकन उपरान्त दोनों इकाईयों को उत्कृष्ट माना गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को सेफ भोग प्लेस का प्रमाण पत्र भी प्राप्त है।