टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
राम मंदिर प्रस्ताव बनाने को लेकर पीएम मोदी को घेरेंगे 50 लाख स्वयंसेवक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत की ओर से मंदिर निर्माण के लिए केंद्र से प्रस्ताव बनाने की बात कहने के बाद अब संघ इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। यह काम विश्व हिंदू परिषद के 50 लाख कार्यकर्ताओं के जरिए करने की तैयारी शुरू हो गई है।

संघ मंदिर निर्माण का जयघोष 1 दिसंबर से करेगा, जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इस बीच शौर्य दिवस पखवाड़ा भी मनाया जाएगा। आंदोलन की रूपरेखा के संबंध में संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भी अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
कहा जा रहा है कि मोदी चेहरे का आकर्षण कम होने की वजह से लोकसभा 2019 का पूरा जिम्मा इस बार संघ ने उठा लिया है। इसी कड़ी में मंदिर आंदोलन का मुद्दा आगे किया जा रहा है। दशहरे के दिन संघ प्रमुख का मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए भाषण को स्वयंसेवकों ने लकीर मान लिया है। विजयदशमी के दिन से ही संघ ने ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है। 1 दिसंबर से 7 फरवरी 2019 (इसी दिन प्रयागराज में धर्म संसद होनी है) के बीच लगातार कई आंदोलन, बैठकें, और जुलूस निकाले जाएंगे।
1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विहिप के कार्यकर्ता पीएम मोदी और उस क्षेत्र के सांसद को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे। ज्ञापन में अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पारित कराने की मांग की जाएगी। इस आंदोलन की पहली तैयारी बैठक 30 सितंबर को कानपुर में होगी। इसमें विहिप के कानपुर प्रांत के सभी पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे।
विहिप के प्रांतीय मंत्री दीन दयाल गौड़ ने बताया कि अक्तूबर के बाद से ही पूरे प्रदेश का माहौल राम मंदिर निर्माण मय बनाने की योजना चल रही है। प्रयागराज कुंभ में होने वाली धर्म संसद में मंदिर निर्माण की तारीख भी घोषित होने की बात कही जा रही है।
महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा
कानपुर प्रांत के तहत सूबे के 21 जिले आते हैं। इस आंदोलन से महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए 28 और 29 जनवरी को प्रयागराज में संघ की साध्वी परिषद की बैठक होगी।
कानपुर प्रांत के तहत सूबे के 21 जिले आते हैं। इस आंदोलन से महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए 28 और 29 जनवरी को प्रयागराज में संघ की साध्वी परिषद की बैठक होगी।