![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/giriraj-singh.jpg)
![giriraj-singh](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/giriraj-singh-300x200.jpg)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या कानून नहीं होने से सनातन धर्मियों व राम भक्तों की संख्या घट रही है और ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर कैसे बन पाएगा. उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी कानून में यकीन रखती है, लेकिन सवाल यह है कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र राम मंदिर अगर भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा.
उन्होंने चीन की जनसंख्या नीति से सीख लेने की बात भी कहीं. भारत को अगर विकसित राष्ट्र बनना है तो उसे चीन की तरह अपने यहां भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना ही होगा. सामजिक समरसता बरकरार रखने के लिए भी इस तरह का कानून बनना बेहद जरूरी है.
गिरिराज सिंह ने जेएनयू मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर फिर से निशाना साधा और यह सवाल उठाया कि आखिरकार वह पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रहे हैं.