राम रहीम की बेटी हनीप्रीत को जेल में चाहिए मोबाइल
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने अंबाला की सेंट्रल जेल में मोबाइल सुविधा की मांग की है. हनीप्रीत की तरफ से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फोन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए याचिका दायर की गई है. इस पर 11 दिसंबर को सुनवाई होगी.
अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद हनीप्रीत ने जेल में रोजाना पांच मिनट घर पर बात करने की मांग की है. हरियाणा की जेलों में कैदियों के लिए प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम शुरू किया गया था जिसके जरिये कैदी अपने परिजनों से पांच मिनट तक रोजाना फोन पर बातचीत कर सकते हैं.
इसी आधार पर हनीप्रीत ने पंचकूला एडिशनल जज की अदालत में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे निगेटिव पुलिस वेरिफिकेशन होने की वजह से खारिज कर दिया था. उस वक्त हनीप्रीत द्वारा उपलब्ध करवाए गए नंबरों को वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया था. अब हनीप्रीत ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सोमवार को जस्टिस दया चौधरी की अदालत में हनीप्रीत को फोन पर बात करने की सुविधा दिए जाने के मामले में सुनवाई हुई. इसके बाद कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है.