ज्ञान भंडार

राम रहीम के डेरे में नॉर्थ इंडिया का पहला स्किन बैंक, ये सुविधाएं मिलेंगी

north-india-first-skin-bank-at-dera-sacha-sauda_1481952188गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में नॉर्थ इंडिया का पहला स्किन बैंक खुल गया है। यहां लोगों को कई खास सुविधाएं मिलेंगी। राम रहीम सिंह इंसां ने अपनी दूसरी फिल्म एमएसजी 2 मैसेंजर से मिले अपने मेहनताने से सिरसा के शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में एमएसजी ग्लोबल स्किन बैंक की स्थापना की। यह स्किन बैंक उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक है। 
इसका उद्घाटन संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने रिबन जोड़कर किया। इस अवसर पर डेरा प्रमुख ने बताया कि मरणोपरांत छह घंटे तक स्किन डोनेट की जा सकती है और इस स्किन बैंक में उसे पांच साल तक सुरक्षित भी रखा जा सकता है। दुर्घटना में घायल, जले हुए व तेजाब पीड़ितों का इस स्किन बैंक में इलाज होगा।
 

Related Articles

Back to top button